मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत सिंह कुशवाह बने मंत्री, सेंट्रल मिनिस्टर के हैं करीबी

शिवराज मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 28 मंत्री बनाए गए हैं, जिसमें से ग्वालियर जिले से 3 मंत्री हैं इनमें से दो को कैबिनेट में जगह मिली है तो वहीं एक राज्यमंत्री शामिल हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी विधायक भारत सिंह कुशवाह को राज्यमंत्री बनाया गया है.

Bharat Singh Kushwaha got a place in the cabinet
भारत सिंह कुशवाह बने मंत्री

By

Published : Jul 2, 2020, 3:28 PM IST

ग्वालियर।लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आखिरकार आज संपन्न हो गया. सुबह 11 बजे राजभवन में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथकों का दबदबा रहा. बताया जा रहा है, इससे पहले सिंधिया ने बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर अपने समर्थकों को मंत्री बनाए जाने की मांग की थी.

जश्न मनाते समर्थक

शिवराज मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 28 मंत्री बनाए गए हैं, जिसमें से ग्वालियर से तीन मंत्री हैं. जिसमें दो कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री शामिल हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी विधायक भारत सिंह कुशवाह को राज्यमंत्री बनाया गया है. भारत सिंह के राज्य मंत्री बनने पर उनके समर्थकों ने उनके निवास पर भारी संख्या में पहुंचकर मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी.

ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से एक पर ही बीजेपी के विधायक ने जीत हासिल की थी, बीजेपी की इस एक मात्र ग्वालियर ग्रामीण सीट के विधायक भारत सिंह कुशवाह हैं और भारत सिंह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. भारत सिंह कुशवाह को राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद ग्वालियर अंचल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समर्थकों के लिए भी काफी उम्मीदें जगी है. राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ग्रामीण अंचल से आते हैं और उन्होंने राजनीति की शुरुआत सरपंच के पद से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details