ग्वालियर। मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को अब प्रशासन नजदीकी सरकारी स्कूल के भवनों में संचालित करने की योजना बना रहा है. जिसकी शुरुआत जल्द ही ग्वालियर जिले में देखने को मिल सकती है. इसकी शिफ्टिंग का 80 प्रतिशत काम 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. बची हुई आंगनबाड़ियों को 2 अक्टूबर तक शिफ्ट करने की संभावना है.
अब स्कूल भवन में संचालित होगी आंगनबाड़ी, प्रशासन रखेगा पैनी नजर - ग्वालियर
प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों को अब नजदीकी सरकारी स्कूल के भवनों में संचालित करने की योजना बनाई है. 2 अक्टूबर तक शहर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करने की संभावना है.
अब स्कूल भवन में संचालित होगी आंगनबाड़ी
सरकारी स्कूल भवन में आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करने का मकसद है कि इसमें मिलने वाली सुविधाओं से वंचित ना होना पड़े, साथ ही उनमें चल रही गतिविधियों की जांच पड़ताल को भी देखा जा सके. कलेक्टर की इस अनूठी पहल से आंगनबाड़ियों की दुर्दशा सुधरेगी, साथ ही बच्चों को मिलने वाले खाने पर भी प्रशासन अपनी पैनी नजर रखेगा. बता दें कि जिले में कई आंगनबाड़ी केंद्र लंबे समय से प्राइवेट बिल्डिंग में संचालित हो रहे हैं, जिसकी शिकायत कलेक्टर को मिल रही है.