मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप, नर्सिंग होम के बाहर भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन - ग्वालियर के नर्सिंग होम में इलाज में लापरवाही

ग्वालियर में भीम आर्मी के कुछ सदस्यों ने निजी नर्सिंग होम में धरना प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के कुछ सदस्यों ने निजी अस्पताल के डाॅक्टर पर आरोप लगाते हुए उसका विरोध किया है. सदस्यों ने कहा कि नर्सिंग होम संचालक ने महिला से करीब 50 हजार से ज्यादा की रकम एठ ली है. और महिला के साथ धोकाधड़ी की है.

Bheem Army staged a demonstration
भीम आर्मी ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 25, 2020, 1:31 PM IST

ग्वालियर। शहर के माधव डिस्पेंसरी के सामने हॉस्पिटल रोड पर एक निजी नर्सिंग होम में महिला के गलत इलाज का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी के कुछ सदस्यों ने वहां धरना प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि नर्सिंग होम संचालक ने महिला से करीब 50 हजार से ज्यादा की रकम ऐंठ ली है. मूत्राशय में समस्या के लिए भर्ती हुई महिला की बच्चेदानी को निकाल दिया है. अब महिला के इलाज के संबंध में नर्सिंग होम संचालक कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.

डबरा तहसील के शुक्लहारी गांव की रहने वाली शीला कुशवाह नाम की महिला 20 जून को अनमोल नर्सिंग होम में भर्ती हुई थीं. उसे मूत्राशय से संबंधित समस्या थी लेकिन वहां तैनात डॉ गौरव गुप्ता ने उसकी बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया. बाद में महिला को डिस्चार्ज कर दिया. लेकिन हाल ही में महिला को अपनी बच्चेदानी निकाले जाने की जानकारी मिली. तब उसने अपने परिवार को वाकया बताया. महिला के परिवार के कुछ लोग भीम आर्मी के संपर्क में भी थे. वे लोग महिला को लेकर अस्पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे उन्होंने आरोप लगाया कि तीन दिन से अस्पताल प्रबंधन से महिला के इलाज संबंधी जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन प्रबंधन कोई जानकारी नहीं दे रहा है.

अस्पताल प्रबंधन द्वारा जानकारी नहीं देने पर भीम आर्मी के सदस्य अनमोल नर्सिंग होम पहुंच गए और वहां हंगामा खड़ा करने लगे. इस बीच स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनके यहां डॉ. गौरव गुप्ता पदस्थ नहीं है और ना ही ये महिला पिछले दो माह से यहां आई है, इसलिए उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने अनावश्यक पैसे लेने से भी इंकार किया है. उल्टे भीम आर्मी पर ब्लैक मेलिंग करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details