ग्वालियर। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह छात्रों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान बंद हैं. यही वजह है कि, न तो वो तैयारी कर पा रहे हैं, और न ही उनकी परीक्षाएं हो पा रही हैं. इसी के चलते अब ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू करने जा रही है. छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.
जीवाजी यूनिवर्सिटी में मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा एडमिशन - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी अब छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू करने जा रही है. इसमें छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. ये फैसला कोरोना संकट की वजह से लिया गया है.
मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा एडमिशन
बता दें, जीवाजी यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी के लिए प्रवेश दिए जाएंगे. हालांकि इससे पहले यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से ऑनलाइन आवेदन मंगा कर मेरिट के आधार पर प्रदेश दिए जाने की व्यवस्था बनाई गई है.