ग्वालियर।कोरोना वायरस को लेकर देश दुनिया में सुरक्षा के एहतियात बरते जा रहे हैं. वहीं पीएम मोदी ने भी बीती रात देश में लॉकडाउन का आदेश दिया है. ग्वालियर में दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. शिवपुरी के एक व्यक्ति जिसमें कोरोना पॉजिटिव मिला है, वह ग्वालियर में भर्ती है, जहां टेस्ट में वह पॉजिटिव पाया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कॉलोनी को किया गया लॉकडाउन, अलर्ट पर प्रशासन
ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्ते में आ गया है. जिस युवक में कोरोना मिला है, उस कॉलोनी के बाहर पुलिस ने बैरिकेट लगाकर लॉकडाउन कर दिया है.
कर्फ्यू के दौरान शहर में सरकारी और निजी अस्पताल खोले गए हैं, लेकिन बीते दिन चेतकपुरी इलाके में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस पूरी कॉलोनी को बैरीकेट लगाकर पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया है. क्योंकि इसी इलाके में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला था.
कॉलोनी को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है. सभी को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है.सिर्फ कॉलोनी से वही लोग बाहर आ रहे हैं, जिन्हें चिकित्सीय सुविधा या अन्य कोई जरुरी काम है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन का उद्देश्य कॉलोनी को लॉकडाउन करने का इसलिए है जिससे लोग अपने घरों के अंदर रह सकें. पूरी कॉलोनी को कुछ समय अंतराल के साथ सेनिटाइजर कॉलोनी में कोरोना वायरस के फैलने की संभावना को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.