ग्वालियर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद कलेक्टर एक्शन मोड में आ गए हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में संचालित पांच फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की गई है. इस दौरान चौकाने वाली सच्चाई सामने आई है. एक फ्रैक्ट्री में पशु आहार के जरिए रिफाइंड तेल तैयार कर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था. फैक्ट्री मालिक के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पशु आहार से खाद्य तेल का निर्माण
शहर के औद्योगिक क्षेत्र गिरवाई इलाके में संचालित हिमानी शिवानी फार्म पशु आहार के नाम से रजिस्टर्ड है. यहां बड़ी मिलावट खोरी उजागर हुई है. पशु आहार के जरिए रिफाइंड तेल तैयार किया जा रहा था. इसका खुलासा फर्म में मिले रिकॉर्ड से हुआ है. ये तेल मध्य प्रदेश के शहरों के साथ-साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, में भी सप्लाई किया गया है. छपामारी के बाद फैक्ट्री मालिक अशोक बंसल के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गुटखा के रैपर में पॉपकॉर्न
कलेक्टर ने गिरवाई इलाके में ही ओम साईं गृह उद्योग नाम की फर्म पर भी छापामार कार्रवाई की है. यहां पॉपकॉर्न, गुटखा के रैपर में पैक कर तैयार किए जा रहे थे. जिस पर कलेक्टर ने फैक्टरी संचालक को फटकार लगाई और फैक्ट्री को सील करने के आदेश दिए. खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.