ग्वालियर। शहर में खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर एक अभियान चलाया जा रहा है, जहां जिला प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई करते हुए 6 फर्मों पर 12 लाख रुपए का राशि का जुर्माना लगाया गया है.
मिलावटखोरों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई, 6 प्रतिष्ठानों पर 12 लाख रुपए का जुर्माना - कलेक्टर अनुराग चौधरी
ग्वालियर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सख्त कार्रवाई करते हुए 6 प्रतिष्ठानों पर 12 लाख रुपए का राशि का जुर्माना लगाया गया है.
मिलावट खोरों पर प्रशासन की कार्रवाई
6 फर्मों पर जुर्माना किया गया है, उन फर्मों से कुछ दिन पहले खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए थे, जिसे जांच के लिए राजधानी भेजा गया था. रिपोर्ट में अमानक पदार्थ पाए जाने की वजह से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले पर कलेक्टर अनुराग चौधरी का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह में इन प्रतिष्ठानों के मालिकों से जुर्माना की राशि वसूली जाएगी.
Last Updated : Oct 19, 2019, 7:23 PM IST