ग्वालियर। अपनी महिला दोस्त की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक साड़ी व्यापारी ने 5 फरवरी 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि महिला व्यापारी को झूठे रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. इसी को लेकर वह डिप्रेशन में था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
झूठे केस में फंसाना चाहती थी महिला
जानकारी के मुताबिक, व्यापारी ने 5 दिसंबर 2020 को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को जांच में पता चला की व्यापारी की दुकान पर आरोपी महिला काम करती थी. कुछ दिनों बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. दुकान में काम करने वालों ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला व्यापारी को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी. महिला ने व्यापारी से लाखों रुपए भी ठगे थे, जिसके बाद भी महिला की मांग खत्म नहीं हुई. वह लगातार व्यापारी से रुपए की मांग कर रही थी. व्यापारी काफी डिप्रेशन में था. वह महिला से छुटकारा पाना चाहता था.