ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी के छात्र रजिस्ट्रार की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय के बाहर हंगामा करते रहे. हालांकि बाद में छात्रों ने उप कुलसचिव के कार्यालय में जाकर धरना दिया.
अपनी मांगों के लेकर जीवाजी यूनिवर्सिटी में ABVP के छात्रों ने किया हंगामा - All India Student Council
अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय में एबीवीपी के छात्रों ने जोरदार हंगामा किया, साथ ही जल्द से जल्द समास्यओं का समाधान किए जाने की मांग की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का आरोप है कि, विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा अकादमिक कैलेंडर को दरकिनार कर दिया गया है, जो परीक्षाएं अप्रैल में होने वाली थीं, उन्हें एक महीने पहले यानि मार्च में शुरू कराया जा रहा है. कई छात्र ऐसे हैं, जिनके रिजल्ट में देरी हो रही है.
परीक्षा फार्म भरने के आवेदन की आखिरी तारीख भी निकल चुकी है, इसलिए छात्रों की मांग है कि, अलग से परीक्षा फॉर्म भरने की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा उनका कहना है कि, फिजिकल डिपार्टमेंट के छात्रों को 4 सालों से ट्रैक सूट नहीं दिया जा रहा है. छात्रों की यह भी मांग है कि, विश्वविद्यालय से बाहर खेलने जाने पर यात्रा भत्ता दिया जाए.