ग्वालियर।जिले के मुरार थाना अंतर्गत मामूली विवाद पर गोली चलाने का एक मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से दो लाइसेंसी बंदूक ही बरामद की हैं, इसके अलावा घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
मामूली विवाद में चली गोली, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
ग्वालियर के मुरार थाना अंतर्गत त्यागी नगर में पैसों के लेनदेन को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है, पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
मुकेश शर्मा ने बताया की उसने कुछ दिनों पहले पुरुषोत्तम गुर्जर से सीमेंट की बोरियां ली थीं, जिसका पूरा पैसा उसने चुका दिया था, लेकिन वह फिर भी जबरन 5 हजार रुपये मांग रहा था, जिसको लेकर विवाद हो गया.
मामला त्यागी नगर का है, जहां दोपहर 12 बजे पुरुषोत्तम गुर्जर, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, केशव गुर्जर और निरंजन गुर्जर का पैसों के लेनदेन को लेकर मुकेश शर्मा से विवाद हो गया, जिस पर चारों आरोपियों ने मुकेश शर्मा पर गोली चला दी, गनीमत रही की उसे गोली नहीं लगी.