ग्वालियर। प्रदेश के संस्कृति विभाग और शहर के उस्ताद अलाउद्दीन संगीत और कला अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में शहर के कला वीथिका में एक पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ग्वालियर चंबल संभाग के करीब 100 कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां और शिल्प कला को पेश किया गया है.
कला वीथिका में लगी पेंटिंग प्रदर्शनी, कैनवास और पत्थरों पर उकेरी गई कलाकृतियां - कला वीथिका में पेंटिंग प्रदर्शनी
ग्वालियर के पड़ाव स्थित कला वीथिका में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के चित्रकारों और मूर्तिकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है.
शहर के पड़ाव स्थित कला वीथिका में प्रदर्शनी को देखने के लिए 0बड़ी संख्या में लोग आ रहे. हैं ग्वालियर चंबल संभाग के विभिन्न कलाकारों द्वारा कैनवास पर समाज के विभिन्न पहलुओं और रंगों को बारीकी से उकेरा गया है. वहीं मूर्तिकारों ने भी पत्थर और धातु पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है.
प्रदर्शनी को बुधवार को शुरू किया गया था जिसका समापन शुक्रवार को होगा. इस दौरान कलाकारों को संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. देश के मौजूदा माहौल में इस तरह की प्रदर्शनी और समाज को नई दिशा दिखाने के लिए एक अच्छा कदम बताया जा रहा है. आयोजकों को उम्मीद है कि प्रदर्शनी से कलाकार प्रोत्साहित होंगे.