मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में बनाई जाएगी अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा, सीएम शिवराज का ऐलान - ग्वालियर में बनेगी अटल बिहारी विशाल प्रतिमा

ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा बनाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि अटल जी की विशाल प्रतिमा और ऐसा भव्य स्मारक बनाएंगे. जिसके आगे पूरी दुनिया के लोग आकर नतमस्तक होंगे.

former-prime-minister-atal-ji-will-have-a-huge-statue-in-gwalior
सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री तोमर ने की घोषणा

By

Published : Sep 13, 2020, 7:38 AM IST

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा और भव्य स्मारक बनाने की घोषणा की है. सीएम शिवराज ने कहा हमारे प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शक अटल जी की ग्वालियर में विशाल प्रतिमा और भव्य स्मारक बनाया जाएगा. जिसे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग देखने के लिए आएंगे. बता दें कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे.

सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री तोमर ने की घोषणा

सीएम ने कहा कि शहर में किसी की जगह 10 एकड़ जमीन देखकर चयनित कर लो. उसके बाद अटल जी की विशाल प्रतिमा और ऐसा भव्य स्मारक बनाएंगे. जिसके आगे पूरी दुनिया के लोग आकर नतमस्तक होंगे.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में अटल जी की विशाल प्रतिमा और भव्य स्मारक बनाने की बात सीएम शिवराज सिंह के सामने रखी. तोमर ने कहा कि ग्वालियर गालव की नगरी पर संगीत सम्राट तानसेन की नदी है और इस नदी में सभी के प्रेरणा स्रोत राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की विशाल प्रतिमा और भव्य स्मारक बनना चाहिए. जिसके बाद सीएम शिवराज ने मंच से इसकी घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details