ग्वालियर। शहर के समाधिया कॉलोनी में देर रात अज्ञात चोरों ने एक दफ्तर से 9 लाख रुपए चुरा लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक अज्ञात चोरों का पता नहीं लग सका है.
ग्वालियर में सूने दफ्तर से 9 लाख की चोरी, CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश जारी - समाधिया कॉलोनी
ग्वालियर में अज्ञात चोरों ने एक दफ्तर को निशाना बनाते हुए 9 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जनकगंज थाना अंतर्गत समाधिया कॉलोनी में देर रात सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजक लक्ष्मण सिंह परिहार के दफ्तर से अज्ञात चोरों ने 9 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लक्षमण सिंह का घर और दफ्तर समाधिया कॉलोनी में हैं. उन्होंने बताया कि दफ्तर में ताला डालकर वे घर पहुंचे थे, सुबह उनकी बेटी ने बताया कि रात में दो-तीन लोगों को उसने भागते हुए देखा था. जब लक्ष्मण सिंह ने दफ्तर पहुंचकर देखा, तो ड्रॉअर के दोनों ताले टूटे थे और उसमें से पैसे भी गायब थे. दफ्तर में रखे सारे पैसे फंड और पेंशन के थे.
जनकगंज पुलिस ने जांच में शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके.