ग्वालियर। शहर में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई हैं, जहां 8 साल की मासूम छात्रा को स्कूल बस ने कुचल दिया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली नव्या छुट्टी होने के बाद अपने दादाजी के साथ स्कूटर से न्यू साकेत नगर अपने घर वापस जा रही थी.
... और मासूम को कुचलते हुए निकल गई बस - new saket nagar gwalior
ग्वालियर में 8 साल की छात्रा नव्या जैन को स्कूल बस ने कुचल दिया. जिसकी वजह से मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने बस चलक को पकड़ कर बस जब्त कर लिया है.
स्कूल बस ने ली 8 साल की मासूम की जान
जैसे ही स्कूटर छप्परवाला पुल पार कर रही थी वैसे से तेजी से आ रही एक स्कूल बस ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बच्ची और उसके दादाजी सड़क पर गिर गए और तेज रफ्तार बस बच्ची का सिर कुचलते हुए आगे निकल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है, वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक हादसे को अंजाम देने वाली बस दिल्ली पब्लिक स्कूल की है.
Last Updated : Nov 8, 2019, 6:44 PM IST