ग्वालियर। जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आनंद नगर चौराहे पर स्थित एसबीआई के ATM में तोड़फोड़ कर बदमाशों ने लूट की कोशिश की. लेकिन लुटेरे कामयाब नहीं हो सके. बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर चौराहे स्थित एसबीआई बैंक का एटीएम बना हुआ है. एटीएम पर बीती रात करीब 2 बजे चार बदमाश लुटेरे पहुंचे और एटीएम से रुपए निकालने के लिए मशीन में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. इसी बीच बदमाशों के द्वारा एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया. कैमरा टूटते ही मुंबई से सिक्योरिटी कंपनी को वारदात का पता चला और उन्होंने ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी.
ATM में तोड़फोड़ कर लूट की कोशिश - Gwalior
जिले के आनंद नगर चौराहे स्थित एसबीआई बैंक के ATM में तोड़फोड़ कर बदमाशों ने लूट की कोशिश की, लेकिन लुटेरे कामयाब नहीं हो सके.
एटीएम तोड़कर लूटने की कोशिश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया. लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिनकी तलाश की जा रही है.