ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते मध्य प्रदेश के दूसरे प्रांतों में फंसे मजदूरों का ग्वालियर पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं आज गोवा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 1200 मजदूरों को लेकर ग्वालियर पहुंची. जहां स्क्रिनिंग के बाद स्वस्थ मिले मजदूरों को उनके गृहनगर बस की सहायता से रवाना किया जा रहा है.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1200 मजदूर पहुंचे ग्वालियर, जांच के बाद किया गया रवाना - 1200 laborers reached gwalior
गोवा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1200 मजदूर ग्वालियर पहुंचे. जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन करीबन साढ़े पांच घंटे देरी से ग्वालियर स्टेशन पहुंची. जहां प्लेटफॉर्म पर मजदूरों को निर्धारित दूरी के अंतराल पर खड़ा किया गया. इसके बाद सभी की हेल्थ स्क्रिनिंग की गई और जो मजदूर स्वस्थ पाए गए, उन्हें भोजन का पैकेट देकर सबंधित जिले के लिए रवाना होने वाली बस में बैठाया गया. इस दौरान एडीएम अनूप कुमार सिंह सम्पूर्ण व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
एडीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि गोवा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 1200 मजदूर ग्वालियर पहुंचे हैं. जिनमें भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, बुरहानपुर, जबलपुर, डिंडौरी, सतना और नरसिंहपुर सहित मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के मजदूर शामिल हैं. ग्वालियर पहुंचे मजदूरों की हेल्थ स्क्रिनिंग के लिए आठ डॉक्टर्स का दल तैनात किया गया था. एआरटीओ रिंकू शर्मा ने बताया है कि ग्वालियर पहुंचे 1200 मजदूरों को 50 बसों की सहायता से उनके गृहनगर भेजा जा रहा है. वहीं ग्वालियर पहुंचे श्रमिकों का कहना है कि गोवा में कोरोना बेअसर है. लेकिन लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद है. शुक्रवार सुबह ट्रेन में सवार होने से पहले उनकी स्क्रिनिंग की गई थी और उनसे ट्रेन का कोई किराया भी नहीं लिया गया है.