मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 साल पुराने 800 लोडिंग ऑटो पर लगा प्रतिबंध, फिर भी दिखे तो लगेगा जुर्माना - gwalior etv bharat

ग्वालियर में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए परिवहन विभाग ने 800 लोडिंग ऑटो पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो नए साल से शहर की सड़कों पर नजर नहीं आएंगे.

10-year-old-banned-800-loading-autos-in-gwalior
10 साल पुराने 800 लोडिंग ऑटो पर लगा प्रतिबंध

By

Published : Dec 16, 2019, 10:47 PM IST

ग्वालियर। परिवहन विभाग शहर में चलने वाले 10 साल पुराने लोडिंग डीजल ऑटो को फिटनेस देना बंद कर रहा है. नए साल से ऐसे 800 लोडिंग ऑटो पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा जो शहर के अंदर प्रदूषण फैलाते हैं. वहीं आरटीओ से भी लोडिंग ऑटो को फिटनेस नहीं दिया जा रहा है.

10 साल पुराने 800 लोडिंग ऑटो पर लगा प्रतिबंध

बता दें कि आरटीओ कार्यालय में 2600 डीजल लोडिंग ऑटो रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 800 लोडिंग ऑटो 10 साल पुराने हो चुके हैं, जिन्हें नए साल में बाहर कर दिया जाएगा. इसके बावजूद ये ऑटो शहर की सड़कों पर दौड़ते नजर आए तो जुर्माना वसूल किया जाएगा. साथ ही परिवहन विभाग इन्हें कंडम कराने की कार्रवाई भी करेगा. वहीं आरटीओ एमपी सिंह का कहना है कि अब नए डीजल लोडिंग ऑटो के रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे. इनकी जगह सीएनजी ऑटो के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details