गुना। शिवराज कैबिनेट के पहले गठन के साथ ही हुई पहली बैठक में नगरपालिका अध्यक्षों, महापौर एवं पार्षदों का कार्यकाल 1 साल तक बढ़ा दिया गया है. इसी के साथ नगर निकायों में एक प्रशासकीय समिति का गठन होगा. जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष प्रमुख होंगे. जिसके बाद अब नगर पालिका अध्यक्ष नपा समिति प्रमुख कहलाएंगे. प्रदेश सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए वर्तमान नपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है.
मेयर, नपाध्यक्षों का शिवराज सरकार ने बढ़ाया एक साल का कार्यकाल, इन्होंने जताया आभार
शिवराज कैबिनेट के पहले गठन के साथ ही हुई पहली बैठक में नगरपालिका अध्यक्षों, महापौर एवं पार्षदों का कार्यकाल 1 साल तक बढ़ा दिया गया है. प्रदेश सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए वर्तमान नपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है.
नगर पालिका अध्यक्ष सलूजा ने कहा कि हम लोगों ने सीएम से मांग की थी कि कोरोना के संकट में जनपद, जिला पंचायत एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों को जो अधिकार दिए थे वह नगरपालिकाओं के अध्यक्षों को भी दिया जाए. नगर पालिका का काम गरीबों की मदद एवं सेवा करना है. नपाध्यक्ष और पार्षद निचले तबके के गरीब के बीच की कड़ी हैं. सीएम ने कैबिनेट में यह फैसला लेकर हमको एक साल सेवा करने का मौका दिया है. कोरोना के इस संकट में हम गरीबों की सेवा करेंगे.
उन्होने कहा कि नगर पालिका की जो कमेटी बनेगी. वह हर गरीब तबके तक जाएंगी और जो सेवा शेष रह गई है वह सेवा करेगी. सलूजा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि हम कोरोना संकट में हर संभव लड़ाई लड़ेंगे. सलूजा ने कहा कि हनुमान जी की कृपा से गुना में एक भी मरीज नहीं है. इस दौरान उन्होने सभी समाजसेवियों को भी धन्यवाद दिया, जो इस संकट की घड़ी में गरीबों की सेवा कर रहे हैं.