गुना। कोरोना महामारी के चलते सबसे अधिक प्रभावित दिहाड़ी मजदूर हो रहे हैं. सवा महीने से अधिक समय से मजदूरी बंद होने के कारण उनके समक्ष खाने का संकट खड़ा हो गया है. खाद्यान्न पर्ची बनवाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पर्ची बनवाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखने को मिला. वहीं हितग्राहियों का राशन उनके नाम से किसी ओर को दे दिया जा रहा है.
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में मजदूरों एवं गरीबों के यहां खाने पीने के लाले पड़े हुए हैं, जिसके चलते इन दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग पात्रता पर्ची बनवाने के लिए आ रहे हैं.