मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के मामले फरार चल रहे गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस की सूचना पर की कार्रवाई - गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस की सूचना पर हरकत में आई एमपी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2019, 4:13 PM IST

गुना। गैंगवार में एक अन्य बदमाश की हत्या के बाद अपने साथियों के साथ कोटा से फरार हुए कुख्यात गैंगस्टर वसीम ऊर्फ कारतूस को गुना पुलिस ने उसके साथी बदमाशों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटा पुलिस से आरोपियों की मूवमेंट की जानकारी एमपी पुलिस को मिली थी. आरोपी बाइकों पर सवार होकर गुना की तरफ बढ़ रहे थे. एसपी राहुल लोढा के निर्देशन में बनाई गई दो टीमों ने घेराबंदी करने के बाद आरोपी वसीम और उसके साथी शाहरूख, साकिर, और सद्दम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सभी को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, चाकू सहित बाइक भी जब्त की हैं.पूछताछ में आरोपियों ने यह बात कबूल की है कि वे सभी आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं. रविवार के दिन कोटा में हुई गैंगवार के दौरान उन्होंने साकिर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कोटा पुलिस आरोपियों को पकड़ पाती, इससे पहले ही वह राज्य की सीमा से बाहर निकल गए थे, लेकिन इनकी मूवमेंट की जानकारी मिलते ही एक्टिव मोड पर आई धरनावदा पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details