गुना, छिंदवाड़ा। अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट के प्रस्तावित फैसले के मद्देनजर प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है. फैसला आने के बाद किसी भी असमान्य स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को भी स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. गुना, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिंगरौली में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
हाई अलर्ट पर पुलिस
गुना में अयोध्या फैसले के बाद कोई अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए पुलिस विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है. गुरुवार सुबह एसपी राहुल ने पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल कराकर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी को परखा. एसपी ने दंगाइयों के एक समूह को पुलिस के सामने लाया, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने के साथ ही उपद्रवियों पर लाठीचार्ज भी किया. तकरीबन एक घंटे तक चले इस बलवा ड्रिल के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को कई अहम टिप्स भी दिए.