मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या विवाद पर फैसले के मद्देनजर प्रदेश में हाई अलर्ट - hoshangabad

अयोध्या फैसले से पहले किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गुना, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिंगरौली में पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं.

अयोध्या फैसले के मद्देनजर प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट

By

Published : Nov 8, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 10:11 PM IST

गुना, छिंदवाड़ा। अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट के प्रस्तावित फैसले के मद्देनजर प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है. फैसला आने के बाद किसी भी असमान्य स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को भी स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. गुना, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सिंगरौली में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

अयोध्या फैसले के मद्देनजर प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन अलर्ट

हाई अलर्ट पर पुलिस

गुना में अयोध्या फैसले के बाद कोई अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए पुलिस विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है. गुरुवार सुबह एसपी राहुल ने पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल कराकर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी को परखा. एसपी ने दंगाइयों के एक समूह को पुलिस के सामने लाया, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने के साथ ही उपद्रवियों पर लाठीचार्ज भी किया. तकरीबन एक घंटे तक चले इस बलवा ड्रिल के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को कई अहम टिप्स भी दिए.

जिले में धारा-144 लागू

छिंदवाड़ा जिले में अयोध्या के मामले में आने वाली निर्णय को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एसपी मनोज राय ने बताया कि जिले में 144 धारा लागू है. स्पेशल टीम का गठन सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है. वहीं शहर के मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाली गई.

होशंगाबाद में भी हाई अलर्ट

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. फैसले कल आना है. जिसके चलते होशंगाबाद जिले में भी पुलिस अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है. एसपी की अगुवाई में मॉकड्रिल का आयोजन कर दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके से गुर सिखाए गए. साथ ही रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के तरीके भी बताए गए.

Last Updated : Nov 8, 2019, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details