मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CMO की प्रताड़ना से तंग आकर कर्मचारी ने की खुदकुशी, परिजनों का आरोप - पुलिस

आर्थिक तंगी से परेशान होकर नगरपालिका कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने सीएमओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

नगरपालिका कर्मचारी ने की खुदकुशी

By

Published : Nov 1, 2019, 5:33 PM IST

गुना। शहर के कर्नलगंज इलाके में रहने वाले नगरपालिका कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया है.

नगरपालिका कर्मचारी ने की खुदकुशी


कर्मचारी द्वारा आत्महत्या की खबर मिलने के बाद नगरपालिका में हडकंप का मच गया है. मृतक के परिजनों ने सीएमओ संजय श्रीवास्तव पर लक्ष्मीनारायण को परेशान करने और जबरन वेतन रोकने का आरोप लगाया, साथ ही नगरपालिका परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजन मृतक के शव को भी अपने साथ ले आए, जहां उन्होंने शव को नगरपालिका दफ्तर के आम रास्ते पर रखकर सीएमओ संजय श्रीवास्तव के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.


मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों के गुस्से को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. नगरपालिका सीएमओ का कहना है कि, मृतक को अक्टूबर माह का मानदेय दीपावली से पहले ही दे दिया गया था, लिहाजा मृतक को परेशान करने जैसी कोई बात ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details