मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सलूजा पैलेस पर चला प्रशासन का जेसीबी, सुबह हुई होटल सील, शाम को की गई तोड़ने की कार्रवाई - भूमाफिया

गुना लक्ष्मी गंज स्थित होटल सलूजा पैलेस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी और मजदुरो की मदद से तुड़वा दिया गया है. बताया जा रहा था की यह होटल पूर्व विधायक और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा के भाई का है. जो की रजिस्ट्री जमीन सो ज्यादा पक बना हुआ है.

JCB of administration runs on Saluja Palace in Guna
सलूजा पैलेस पर चला प्रशासन की जेसीबी का पंजा

By

Published : Dec 31, 2019, 6:33 AM IST


गुना। जहां प्रदेश भर में भूमाफिया और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पूर्व विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा के परिजनों का होटल सलूजा पैलेस भी आ गया. भवन निर्माण की अनुमति लेकर मिली विभिन्न अनियमितताओं के चलते प्रशासन ने होटल को सील किया है. जिसके बाद मजदूरों और जेसीबी की मदद से होटल को तोड़ना शुरू किया.

सलूजा पैलेस पर चला प्रशासन का जेसीबी
इसके पहले लक्ष्मी गंज स्थित होटल सलूजा पैलेस पर एसडीएम शिवानी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पहुंची. वहां नगरपालिका अमले ने कार्रवाई कर होटल को सील कर दिया. बताया जा रहा है की इसके पहले हुई कार्रवाई में पाया गया था कि सलूजा की होटल रहवासी जमीन की रजिस्ट्री पर व्यवसायिक होटल का निर्माण है. वही निर्माण भी अधिक भूमि पर हुआ है.

जांच के दौरान टीम को घरेलू सिलेंडर के साथ कई नियमों का पालन नहीं करना पाया गया था. जांच के बाद अमरजीत सलूजा ने शनिवार को स्टे की कार्रवाई के कागज होटल पर चस्पा किए थे. जिसके बाद सोमवार को होटल को सील करने की कार्रवाई की गई. उल्लेखनीय है कि सलूजा पैलेस पूर्व विधायक और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा के भाई का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details