मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Guna News: ऑनर किलिंग के डर से भागे-भागे फिर रहे नवदंपती राधा-श्याम, वीडियो जारी कर SP से लगाई सुरक्षा की गुहार - वीडियो जारी कर मांगी सुरक्षा

गुना जिले में हाल ही में अपनी मर्जी से शादी करने वाले एक कपल ने एसपी से सुरक्षा देने की अपील की है. दोनों का कहना है कि उन्हें ऑनर किलिंग की आशंका है. युवक के परिजन इस रिश्ते से खुश हैं, जबकि युवती का कहना है कि उसके परिजनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

Guna News newly married couple Fearing
ऑनर किलिंग के डर से भागे-भागे फिर रहे नवदंपती राधा-श्याम

By

Published : Jul 29, 2023, 1:10 PM IST

गुना।जिले के मृगवास के रहने वाले एक नवदंपती को ऑनर किलिंग का डर सता रहा है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी अपने परिवार वालों के डर से भागे-भागे फिर रहे हैं. जन्मतिथि के अनुसार दोनों बालिग हैं. ये कपल हिन्दू विवाह के अनुसार शादी भी कर चुका है. इनके नाम राधा और श्याम हैं. इन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. उन्हें परेशान न किया जाए. 21 वर्षीय राधा ने बताया कि वह श्याम को अपना पति मान चुकी है. दोनों ने 4 जुलाई को शादी कर ली है. मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों के अनुसार दोनों बालिग हैं.

गोली से उड़ाने की धमकी :कपल का कहना है कि शादी से नाराज होकर उनके परिजनों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है. राधा के पति श्याम ने बताया कि युवती के साथ उसके परिजनों ने मारपीट की थी. इसलिए वो राधा को अपने साथ ले आया. युवक के परिजनों ने शादी को लेकर सहमति दे दी है लेकिन युवती के परिजन हमारी हत्या करने पर आमादा हैं. बालिग होने के बावजूद पुलिस भी परेशान कर रही है. राधा और श्याम ने वीडियो जारी कर कहा कि हमारे घरवालों को पुलिस परेशान न करें.

ये खबरें भी पढ़ें...

एसपी बोले- जानकारी ले रहे हैं :राधा कहना है कि यदि उसके पति श्याम अथवा उसकी ससुरालवालों को किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो उसकी जिम्मेदारी युवती के परिवार वालों की होगी. राधा ने बताया कि वह अपने पति के साथ बहुत खुश है. दोनों ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है. इस मामले में एसपी राकेश कुमार सगर का कहना है कि संबंधित पुलिस थाने से जानकारी मांगी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details