गुना।जिले के मृगवास के रहने वाले एक नवदंपती को ऑनर किलिंग का डर सता रहा है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी अपने परिवार वालों के डर से भागे-भागे फिर रहे हैं. जन्मतिथि के अनुसार दोनों बालिग हैं. ये कपल हिन्दू विवाह के अनुसार शादी भी कर चुका है. इनके नाम राधा और श्याम हैं. इन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. उन्हें परेशान न किया जाए. 21 वर्षीय राधा ने बताया कि वह श्याम को अपना पति मान चुकी है. दोनों ने 4 जुलाई को शादी कर ली है. मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों के अनुसार दोनों बालिग हैं.
गोली से उड़ाने की धमकी :कपल का कहना है कि शादी से नाराज होकर उनके परिजनों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है. राधा के पति श्याम ने बताया कि युवती के साथ उसके परिजनों ने मारपीट की थी. इसलिए वो राधा को अपने साथ ले आया. युवक के परिजनों ने शादी को लेकर सहमति दे दी है लेकिन युवती के परिजन हमारी हत्या करने पर आमादा हैं. बालिग होने के बावजूद पुलिस भी परेशान कर रही है. राधा और श्याम ने वीडियो जारी कर कहा कि हमारे घरवालों को पुलिस परेशान न करें.