गुना| कमलनाथ कैबिनेट के मंत्रियों और विधायक की उपस्थिति में गुना जिला योजना समिति की बैठक हुई. बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, महिला बाल विकास मंत्री व गुना जिले की प्रभारी मंत्री इमरती देवी सहित चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह, गुना कलेक्टर भास्कर लक्षाकार, गुना एसपी राहुल लोढ़ा मौजूद रहे. इस बैठक में जिले के विकास को लेकर एजेंडा तैयार किया गया है.
जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे कई मंत्री-विधायक, लंबे इंतजार के बाद बिना मिले लौटीं जिला पंचायत सदस्य
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, महिला बाल विकास मंत्री और गुना जिले की प्रभारी मंत्री इमरती देवी सहित चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह की मौजूदगी में हुई गुना जिला योजना समिति की बैठक.
बैठक खत्म होने के बाद म्याना और चाचौड़ा के जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र के कामों को लेकर कलेक्टर चेंबर के बाहर आधे घंटे तक खड़ी रही, इसके बाद भी उनकी प्रभारी मंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई. जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. बैठक में फैसला लिया गया कि झुग्गी-झोपडी में निवास करने वाले गरीबों को पट्टे दिए जाएंगे, ताकि लोगों को पक्के आवास का लाभ मिल सके.
आकाश विजयवर्गीय वाली घटना को नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को इस तरह कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि जो भूखंड दिए जाते हैं, वो कांग्रेस सरकार के हैं. 40 प्रतिशत की राशि राज्य शासन की है और 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की है. योजना समिति की बैठक में पहुंचे चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने पीसीसी चीफ में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम को लेकर चर्चा के सवाल पर कहा कि पार्टी जिसे तय करेगी वो हमारा अध्यक्ष बन जाएगा.