गुना। पिछले कुछ दिनों से इंसानियत को शर्मसार करने के कई मामले सामने आए हैं. एक बार फिर गुना के बमोरी थाना क्षेत्र में क्रूकता से भरा एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग के साथ बदमाशों ने अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया. यहां आधी रात को खुले में शौच करने गए बुजुर्ग को पकडक़र दो बदमाशों ने सीने पर कट्टा अड़ाकर उसकी टॉर्च उसके प्रायवेट परटी में डाल दी. किसी तरह से दर्द से कराहते हुए बुजुर्ग जब घर पहुंचा तो परिजन तुरंत गुना लेकर आए और निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर टॉर्च को बाहर निकाल दिया. फिलहाल बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
प्रायवेट पार्ट में डाला टॉर्च: रामेश्वर अहिरवार ने बताया कि उसके 70 वर्षीय पिता बीती रात करीब डेढ़ बजे खुले में शौच करने गए थे, तभी सडक़ के पास उन्हें दो अज्ञात संदिग्ध नकाबपोश नजर आए. उसके पिता ने उन्हें टोक दिया. इसके बाद बदमाशों ने डालचंद को पकडक़र सीने पर कट्टा अड़ाकर पहले एक लाख रुपए की मांग की लेकिन जब वह पैसे देने में खुद को असमर्थ बताने लगे तो बदमाशों ने उनके हाथ से टॉर्च छीनकर अमानवीय कृत्य कर डाला.