गुना। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावकों ने बुधवार को शांति पब्लिक स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि, उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, उन्हें बार-बार अपमानित किया जा रहा है. नाराज अभिभावकों ने पोस्ट ऑफिस और हाट रोड मार्ग को बंद कर दिया. चक्काजाम की खबर मिलते ही सीएसपी नेहा पच्चीसिया मौके पर पहुंचीं, लेकिन अभिभावकों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
शहर के शांति पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के अभिभावक तीन दिनों से प्रबंधन पर फीस कम करने का दबाव बना रहे हैं. अभिभावकों का आरोप है कि, उन्हें लगातार फीस जमा करने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं. लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण ने उनकी आर्थिक स्थिति खराब कर दी है, लेकिन प्रबंधन ठीक ढंग से उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है.