गुना। सरकार की मिलावट खोरी और खाद्य पदार्थों की जांच को लेकर चल रही मुहिम के तहत जिले की बेकरी व बेकरी आइटम बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई. शहर की आनंद बेकरी पर खाद्य विभाग की टीम ने फफूंदी लगी ब्रेड को जब्त करके नष्ट करवाया.
गुना: खाद्य विभाग की टीम ने आनंद बेकरी पर मारा छापा, फफूंदी लगी ब्रेड की जब्त - Food Department
प्रदेश सरकार की खाद्य पदार्थों की जांच को लेकर चल रही मुहिम में गुना जिले में ग्राहक की शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने शहर की आनंद बेकरी पर छापा मारा. जिसमें जांच के बाद बेकरी में कई प्रकार की अनियमिता और गंदगी पायी गई.
खाद्य विभाग की टीम ने बेकरी पर मारा छापा
शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की, तो पाया कि फैक्ट्री में गंदगी है और इसके अलावा भी कई और अनियमिताएं भी पाई गई. फैक्ट्री में बनी सामग्री पर पैकिंग की तारीख भी गलत पायी गई. इसके बाद फैक्ट्री में बनने वाली बाकी चीजों की भी सैंपलिंग कर ली गई है और जांच की जा रही है.