गुना। अतिवृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसलों को लेकर चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि किसानों को मुआवजा देना राज्य और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार बीमा कंपनियों के जरिए किसानों के नुकसान की भरपाई करे. किसान सरकारी मदद की आस में ना रहें.
सरकार बीमा कंपनियों के जरिए किसानों के नुकसान की भरपाई करे- लक्ष्मण सिंह
चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि किसानों को मुआवजा देना राज्य और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है.
दरअसल चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुना पहुंचे थे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए ये बात कही.कमलनाथ सरकार के कामकाज पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार धीरे-धीरे सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही है. लेकिन अभी बहुत कुछ होना बाकी है. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार से प्रशासकीय कसावट की बात कही.
हनी ट्रैप मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से जुड़े सवालों को टालते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है. अपने विधायकी कार्यकाल के लक्ष्य को साझा करते हुए कहा कि फिलहाल वे चाचौड़ा को जिला बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. जिसका आश्वासन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया है. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता शिवराज सरकार से ऊब गई थी. जिसके चलते प्रदेश की जनता ने सत्ता परिवर्तन किया है.