मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना कलेक्ट्रेट में समय-सीमा बैठक का आयोजन, कलेक्टर दिए दिशा निर्देश

गुना कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गुना कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों को कई निर्दश दिए.

By

Published : Nov 12, 2020, 12:41 PM IST

time-limit meeting organized in district office guna
समय-सीमा बैठक का आयोजन

गुना।गुना कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कार्यालय प्रमुखों को बमोरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव शांतिपूर्व तरीके से संपन्न होने पर अधिकारियों की प्रशंसा की. साथ ही सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद दिया. इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निलेश परीख, अपर कलेक्‍टर विदिशा मुखर्जी सहित समस्‍त कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे.

बच्चियों को मिले निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, समस्‍त विभागीय अधिकारी शासकीय योजनाओं से जो हितग्राही, जिस योजना के लाभ के लिए पात्र हैं, उन्हें लाभान्वित करने की कार्य योजना बनाएं और उसे पूरा करें. उन्‍होंने का कहा कि, जिले के विकास एवं नागरिकों के उत्‍थन के लिए बड़ा सोचने और बड़ा करने की ओर प्रेरित करें. साथ ही पिछड़ी जनजाति के परिवारों के विकास एवं आर्थिक उत्‍थान के लिए विशेष प्रयास करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके लिए रोडमेप तैयार करने के लिए भी कहा है.

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल कराने और सफलता दिलाए जाने के लिए नि:शुल्‍क कोचिंग कक्षाएं शुरू करने के लिए निर्देशित किया. उन्‍होंने गरीब वर्ग की बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के प्रबंधन, सफल एवं व्‍यवस्थित संचालन की जिम्‍मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सौंपी है.

कोरोना गाइडलाइन जोड़ने पर होगी जुर्माने की कार्रवाई

गुना शहर के सौन्‍दर्यीकरण, स्‍वच्‍छता एवं व्‍यवस्थित विकास तथा दुरुस्‍त यातायात व्‍यवस्‍था के निर्देश भी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी को दिए. इस अवसर पर उन्‍होंने नगरीय क्षेत्रों में कोविड-19 के मद्देनजर मास्‍क नहीं लगाने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई नहीं होने पर अप्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की. सार्वजनिक स्‍थलों पर चेहरे को मास्‍क से ढंककर नहीं रखने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई कर अर्थदण्‍ड वसूलने के कड़े निर्देश दिए हैं. समीक्षा के दौरान उन्‍होंने राघौगढ़ नगर पालिक परिषद द्वारा लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की. मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिक परिषद राघौगढ़ हरीश श्रीवास्‍वत की दो वेतन वृद्धि रोकने के साथ- साथ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details