मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना: बच्चों ने गार्डन की मिट्टी से बनाई गणपति की प्रतिमा

गुना जिले में अनुवृत्ति तिवारी और अनुरूप तिवारी ने अपने गार्डन की काली मिट्टी से गणपति की मूर्ति बनाई है. दोंनो स्कूली बच्चों ने उनके स्कूल में होने वाली प्रतियोगिताओं में मूर्ति बनाना सीखा है.

Children made statue of Ganpati from soil
मिट्टी के गणेश

By

Published : Aug 22, 2020, 3:06 AM IST

गुना। जिले के बीजी रोड निवासी अनुवृत्ति तिवारी और अनुरूप तिवारी स्कूली बच्चों ने अपने गार्डन की काली मिट्टी से गणेशजी की मूर्ति बनाई है. दोनों भाई-बहन ने गत्ते के डिब्बे में गजानन का दरबार सजाया है. मूर्ति को आकर्षक रंग-रोगन कर श्रंगारित किया है.

मिट्टी के गणेश

दोनों भाई-बहन पहले गार्डन की मिट्टी को गलाकर रखा. जिससे मिट्टी के सॉफ्ट होने के बाद उसे आकार दिया गया. दोनों भाई-बहनों ने बताया कि प्रतिमा बनाने की कला उन्होंने स्कूल में सीखी. एक छोटी मूर्ति बनाने में बेमुश्किल आधे से एक घंटे का समय लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details