गुना। बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव के साले का शव बजरंगढ़ नदी में मिला है, विधायक ने पुलिस पर साले को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साले से पैसे छीन लिए थे, जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली.
बजरंगगढ़ नदी में मिला गुना विधायक के साले का शव, पुलिस पर लगा प्रताड़ित करने का आरोप - MLA Gopilal Jatav
गुना में विधायक गोपीलाल जाटव के साले का शव बजरंगगढ़ नदी से बरामद किया गया है. विधायक ने पुलिसकर्मियों पर साले को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, साथ ही उनका कहना है कि इसी वजह से उनके साले ने खुदकुशी कर ली.
आरोप ये भी हैं कि मृतक दो दिन पहले शराब पीने के लिए बूढ़े बालाजी स्थित शराब दुकान पर गया था, जहां पुलिसकर्मियों ने उसकी एक हजार रुपए की रसीद काट दी थी. इतना ही नहीं आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपए भी छीन लिए थे.
गुस्साए परिजन सड़क पर उतर आए और उन्होंने शव को गुना-आरोन स्टेट हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम की सूचना मिलते की एडिशनल एसपी टीएस बघेल सहित भारी पुलिस अमला मौके पर पहुंचा. बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव की मांग है कि पुलिसकर्मियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और लूट का प्रकरण दर्ज किया जाए. हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है.