गुना।पिछले दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मध्यप्रदेश के 16 मजदूरों की ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है, वहीं गुना में भी मजदूरों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. साथ ही सरकार ने अभी हाल ही में मजदूरों को 12 घंटे काम करवाने का निर्णय लिया है जो श्रम कानूनों के खिलाफ है.
मप्र सरकार ने किए गए श्रम कानूनों के संशोधन के खिलाफ एआईयूटीयूसी के राज्य उपाध्यक्ष नरेंद्र भदोरिया ने मांग की है कि इसे वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब बड़ी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए हैं, तब राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा मजदूरों का कारखानों में भारी उद्योगों में समायोजन किया जाए, वहीं काम के लिए घंटे भी कम करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को कारखाने में श्रमिक के तौर पर लेना चाहिए ताकि उनका घर चल सके.