डिंडौरी। शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान में शिक्षा में शून्य निवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य आयोजक पुड्डुचेरी से आए अरविंद सोसाइटी की टीम रही, जो देश के कोने कोने में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे शिक्षकों को सम्मानित करने का काम कर रही है.
शिक्षा में शून्य निवेश कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री, कहा- विकास को दिशा देगा शिक्षकों का नवाचार - शिक्षक
शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान में शिक्षा में शून्य निवेश कार्यक्रम में मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शामिल हुए. मंत्री ने कार्यक्रम में सभी प्रदर्शनियों को करीब से देखा और सभी की सराहना भी की.
इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शामिल हुए और मंत्री ने कार्यक्रम में सभी प्रदर्शनियों को करीब से देखा. मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए नए नवाचार कर रही है, साथ ही शिक्षकों को सम्मानित करने का भी काम कर रही है. शिक्षा में शून्य निवेश कार्यक्रम की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही.
पिछले विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद शिक्षकों ने मंत्री बने मरकाम सिंह को भरोसा दिलाया था कि शिक्षा के साथ-साथ गांव के विकास में भी महती भूमिका निभाएंगे. ये देश में अपने आप में एक अनोखा नवाचार होगा, जहां शिक्षक अब गांव के विकास के लिए अपना सहयोग आवश्यकतानुसार देंगे. इसके लिए बीआरसी और डीपीसी सहित कलेक्टर को निर्देश दिए जाएंगे.