डिंडौरी। नगर परिषद की सालों पुरानी सब्जी मंडी बदहाली के दौर से गुजर रही है. स्थानीय प्रशासन न तो सफाई पर ध्यान दे रहा है और न ही अतिक्रमण से मुक्ति दिला पा रहा है. ऐसे में व्यापारी से लेकर ग्राहक तक मण्डी की अव्यवस्थाओं से परेशान हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
25 साल पुरानी सब्जी मंडी बदहाल, न पानी न शौचालय, चौतरफा गंदगी का अंबार - Madhya Pradesh News
सालों पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता और ग्राहक मण्डी की अव्यवस्था से परेशान है लेकिन प्रशासन हर बार की तरह सुधार की बात कह अपना पल्ला झाड़ लेता है.
सब्जी व्यापारियों के मुताबिक मण्डी में न तो पीने के पानी का इंतजाम है, इसके अलावा मण्डी परिसर में ग्राहकों और व्यापारियों के लिए टॉयलेट तक नहीं है. व्यापारी ने बताया कि मण्डी की समस्याओं को लेकर कई बार नगर पंचायत को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. सब्जी विक्रेता ने बताया कि सब्जी मंडी 25 साल पुरानी है, फिर भी यहां सुविधाए नहीं के बराबर हैं.
नगर परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि टॉयलेट को लेकर ग्राहक और व्यापारियों को मण्डी परिसर से बाहर न जाना पड़े, इसके लिए एक पेशाब घर का प्रपोजल रखा गया था, लेकिन वह किन्ही कारणों से बंद कर दिया गया. मण्डी परिसर में टॉयलेट बनवाने के लिए नगर परिषद से चर्चा की जाएगी.