मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पार्टी की नीति से कराया नए कार्यकर्ताओं को अवगत - Faggan Singh Kulaste

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने डिंडौरी पहुंचे. इस प्रशिक्षण वर्ग में कुलस्ते ने अमरपुर व मेहदवानी जनपद क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराया

Union Minister Faggan Singh Kulaste
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Dec 5, 2020, 5:05 PM IST

डिंडौरी।केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने डिंडौरी पहुंचे. इस प्रशिक्षण वर्ग में कुलस्ते ने अमरपुर व मेहदवानी जनपद क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराया. कई ग्रामीण क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए.भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में एक साथ किया जा रहा हैं. इस प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में अलग- अलग मंडल के प्रभारी नियुक्त किये गए. बीजेपी से जुड़े नए कार्यकर्ताओ को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराकर उन्हें क्षेत्र में कार्य करने की जिम्मेदारी सौपीं जाएगी.

प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा की रीति नीति और संगठन के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. इस दौरान अमरपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुमार मिश्रा ने मंच से संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग से नए कार्यकर्ताओं को भाजपा की पंच निष्ठा एवं रीति और नीति से अवगत कराया जाएगा. जिसके बाद वे सभी जन-जन तक पहुंचकर अंत्योदय की योजनाओं की जानकारी देकर भाजपा की विचार धारा को प्रचारित करने में अपना योगदान देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details