डिंडौरी।बजाग थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी पानी अंन्धा मोड़ घाट में ग्रामीणों की माने तो बुधवार की सुबह 11 बजे के लगभग एक ट्रैक्टर बिना नंबर के खपरी पानी मे रेत खाली कर वापस आ रहा था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ग्राम सारंग की रहने वाली बुधवरिया बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है.
डिंडौरी: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, महिला की मौत - dindori police
ट्रैक्टर के पलटने के हादसे में डिंडौरी जिले में ग्राम सारंग निवासी बुधवरिया बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतका के पति वीरसिंह और बच्चे रोड से दूर गिरे पड़े थे और होश आने के बाद देखा तो पत्नी बुधवरिया इंजन के नीचे दबी हुई थी और उसकी मौत को चुकी थी. इस दौरान चालक घटना स्थल से फरार हो गया था. घटना के बारे में वीरसिंह ने खपरी पानी में जाकर बताया, मौके पर गांव के लोग और कोटवार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर आकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई. बड़ी मशक्कत के बाद शव को जेसीबी की मदद से निकाला गया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों सौंप दिया गया है.