डिंडौरी। वन परिक्षेत्र के पड़ोसी जिला उमरिया के सीमा से लगे हुए गांव सारसताल और नारायण डीह के बीच जंगल में गौर मोहरा इलाके में एक बाघिन मृत (tigress found dead in dindori) अवस्था में देखी गई. घटना की सूचना लगते ही काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.
इलाके में मचा हड़कंप
जिला वनमंडलाधिकारी साहिल गर्ग अपने वन विभाग के अमले के साथ मौके पर पहुंच गए. वन विभाग (dindori forest department) के अधिकारियों के मुताबिक बाघिन का शव सड़क किनारे ग्रामीणों द्वारा देखे जाने की जानकारी प्राप्त हुई. हालांकि बाघिन की मौत किस वजह से हुई है. इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. वनविभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघिन की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.