डिंडौरी।एमपी में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को लगातार सरकार अपने स्तर से जागरूक कर रही है. सरकारी कर्मचारी गांवों में वैक्सीनेशन अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में शहपुरा तहसील के मानिकपुर गांव में किसानों को वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में जुटे टीचर खेतों में धान लगाने को तैयार हो गए.
प्रदेश में हर दिन हो रहा वैक्सीनेशन
बता दें कि एमपी में हर दिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है. लोगों की भीड़ भी वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंच रही है, लेकिन धान की खेती का समय होने के चलते किसानों को वैक्सीन लगवाने के लिए समय नहीं मिल पा रहा है. वैक्सीन भी जरूरी है और खेती भी.
खेत पर धान की रोपाई कर रहे किसान
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर 1:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर नहीं पहुंचा था. जागरूकता टीम ने गांव में जाकर पता किया तो जानकारी लगी कि सभी खेत में रोपाई का काम कर रहे हैं. वैक्सीनेशन अभियान के तहत जब टीचर किसानों को वैक्सीन लगावने के लिए कहने उनके खेत पर पहुंचे, तो किसानों धान की रोपाई की समस्या बताई.
महिला अध्यापक ने खेत में लगाए धान
किसानों ने कहा कि वह भी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, लेकिन धान की रोपाई के चलते नहीं जा पा रहे हैं. इस पर सरकारी कर्मचारियों ने धान की पौध हाथ में लेकर कहा कि आप वैक्सीन लगवाएं हम धान लगाते हैं. दल में शामिल दो महिला शिक्षक रजनी झारिया व पार्वती परस्ते समेत एक अन्य शिक्षक हरी सिंह परस्ते ने ग्रामीणों के बदले खेत मे काम करने का फैसला लिया, तब कहीं जाकर ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हुए.
जागरूकता दल की हो रहीं तारीफें
जागरूकता दल की इस पहल की जमकर तारीफें की जा रही हैं. सीएमएचओ रमेश कुमार ने बताया कि जागरूकता दल के प्रयासों के कारण शत प्रतिशत वैक्सीन का टारगेट पूरा हुआ. दल ने भाईचारा व मानवता की मिसाल पेश करते हुए ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया. प्राइमरी स्कूल की अध्यापक रजनी झरिया के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक सेंटर पर कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंचा. जबकि 33 लोग कोरोना की दूसरी डोज के लिए बाकी थे.
आपने क्यों नहीं लगवाई Vaccine पता लगाएगी भारत सरकार, पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर कर रहा है सर्वे, लोगों से पूछे जाएंगे 28 सवाल
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार शत प्रतिशत टीकाकरण के प्रतिबद्ध है, जिसके तहत वह हर दिन जिला स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाये हुए है. अब तक प्रदेश में 3,54,12,763 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं सोमवार को 5,02,475 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. जबकि प्रदेश में जिस दिन अध्यापकों ने धान की रोपाई की थी उस दिन शनिवार को 5,63,843 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.