मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: टीसी और मार्कशीट लेने स्कूल पहुंचे छात्र के परिजन से हेड मास्टर ने कर दी ये अजीबो गरीब मांग - amarpur

डिंडौरी में एक टीचर ने बच्चों के अभिभावकों से एक विचित्र मांग रखी है. टीचर ने परिजनों से टीसी और अंकसूची के एवज में मुर्गा लाने को कहा है. जिस लेकर ग्रामीणों ने शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.

dindori

By

Published : Apr 18, 2019, 12:12 AM IST

डिंडौरी। जिले के अमरपुर के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने बच्चों के परिजनों से अजिबोंगरीब मांग की है. एक शिक्षक ने अभिभावक से कहा है कि यदि अंकसूची और टीसी चाहिए तो मुर्गा पकड़कर लाओं. मामले की जानकारी लगते ही ग्रामीण और अभिभावकों ने मांग है कि ऐसे शिक्षक के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई होनी चाीहिए.

शिक्षक की मांग का विरोध करते ग्रामीण

मामले की जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश कश्यप ने बताया कि जब मैं स्कूल के पास से गुजर रहा था कि मेरी नजर गांव के रहने वाले ग्रामीण पर पड़ी. तो मैंने उनसे पूछा कि आप मुर्गा क्यों पकड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मास्टर ने हमसे मुर्गा पकड़ने के लिए कहा है तभी वो मार्कशीट और टीसी देंगे.

वहीं विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चिचाम ने कहा है कि इस प्रकार के मामले की जानकारी मेरे पास भी आई है हमने जांच के आदेश दे दिये है, यदि मामला सही पाया गया तो शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details