डिंडोरी। जिले में नियमों को ताक में रखकर स्टोन क्रेशर का संचालन हो रहा है. जिले में चल रहे अधिकांश क्रेशर में प्रदूषण और श्रम विभाग के नियमों का पालन ही नहीं किया जा रहा है. स्टोन क्रेशर में नियमों के अनुसार डस्ट रोकने के लिए शेड का निर्माण न करने से दिन भर उड़ने वाली डस्ट से खेत बंजर होने लगे हैं. वहीं मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीयन कराए बिना ही उन्हें महज 150 रु दिन का देकर काम कराया जा रहा है.
नियम विरुद्ध संचालित हो रहे स्टोन क्रेशर, विभाग कर रहा कार्रवाई की बात - Stone Crusher Running Against Rules
डिंडोरी में नियम विरुद्ध स्टोन क्रेशर का संचालन हो रहा है, वहीं क्रेशर चलने के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है.
नियम के विरुद्ध चल रहे स्टोन क्रेशर
सरकार चाहे माफिया दमन दल का गठन कर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे चुकी हो लेकिन डिंडौरी में माफिया सरकार के आदेश के खिलाफ जगह-जगह खुदाई करके खनिज पत्थर निकाल कर, मनमाने ढंग से क्रेशर चलाकर सरकार को लाखों का चूना भी लगा रहे हैं. इस मामले में खनिज विभाग जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहा है.