मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो मकानों के बीच लगा हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर, शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने मूंदी आंखें - distressed rural

डिंडोरी के भानपुर गांव में दो मकानों के बीच लगे हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लेकर बिजली विभाग के अधिकारिओं तक से कई बार गुहार लगाई. लेकिन ट्रांसफार्मर वहां से नहीं हटाया गया जिसकी वजह से किसी भी वक्त बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है.

high voltage transformer

By

Published : Jun 12, 2019, 10:03 PM IST

डिंडोरी। भानपुर गांव में मेन रोड स्थित दो मकानों के बीच में हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसे हटाने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लेकर बिजली विभाग के अधिकारिओं तक से कई बार लिखित शिकायत की, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर को हटाने को तैयार नहीं है.

दो मकानों के बीच लगा हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर

⦁ दो मकानों के बीच लगा है हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर.

⦁ मकानों के बीच पड़ी खाली जगह से गुजरते हैं लोग.

⦁ करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था युवक .

⦁ ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार लिखित आवेदन दिया.

⦁ जिला कार्यपालन अभियंता अमित कुमार ने बताया कि जेई समनापुर ने मामला संज्ञान में लाया है.

⦁ जेई ट्रांसफार्मर दूसरी जगह स्थापित करने का स्टीमेट तैयार कर रहे हैं.

⦁ स्टीमेट जमा कराकर ट्रांसफार्मर हटाने की कार्यवाही कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details