मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीब और बेसहारों की मदद में जुटी रेडी टू हेल्प टीम, बुजुर्ग की बदली रंगत - रेडी टू हेल्प टीम

डिंडोरी के कुछ युवाओं ने रेडी टू हेल्प टीम का गठन किया है, जो गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने का काम कर रही है. इस टीम ने गरीब बुजुर्ग के लिए कपड़े, बिस्तर और भोजन की व्यवस्था की है.

dindori news
डिंडोरी न्यूज

By

Published : Jun 3, 2020, 2:04 PM IST

डिंडोरी। जिले में गरीब और बेसहारों की मदद के लिए रेडी टू हेल्प टीम का गठन किया गया है. यह टीम गरीबों की मदद करने में जुटी हुई है. शहर की कृषि मंडी में बीते एक साल से रह रहे मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग की रेडी टू हेल्प टीम ने मदद की है. चंद मिनटों में रेडी टू हेल्प टीम ने बुजुर्ग की रंगत ही बदल दी.

डिंडोरी की रेडी टू हेल्प टीम

बुजुर्ग का नाम अशोक कुमार है और वह मानसिक रुप से बीमार बताया जा रहा है. अशोक ने बताया कि वह जिले के समनापुर का रहने वाला है. उसके बेटों ने उसे घर से निकाल दिया है. वह भीख मांगकर गुजारा करता है. लॉकडाउन के चलते अशोक की हालत और खराब हो गई.

डिंडोरी नगर की रेडी टू हेल्प टीम को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने बुजुर्ग के लिए कपड़े, बिस्तर और भोजन की व्यवस्था की. रेडी टू हेल्प टीम के सदस्यों ने अशोक को नहलाया और उसकी आगे भी मदद करने की बात कही है. इस टीम के सदस्यों का कहना है कि शहर में वो हर गरीब और बेसहारा की मदद के लिए खडे़ हैं.

रेडी टू हेल्प टीम के काम

कोरोना वायरस के संक्रमण काल में रेडी टू हेल्प टीम सराहनीय काम कर रही है. यह टीम लॉकडाउन के समय में गरीब और प्रवासी मजदूरों को अपने खर्च से भोजन कराने के काम में जुटी है. प्रशासन की ओर से लॉकडाउन में और सख्ती बढ़ाने पर टीम ने भोजन कराने का काम बंद कर जिला अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेशन का काम शुरु कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details