डिंडौरी।जिले के लिएरविवार का दिन हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे जिले के शहपुरा तहसील के गुरैया ग्राम पंचायत के किसान दशरथ सिंह मरावी से वर्चुअल संवाद किया. पीएम ने दशरथ सहित जिले के 20 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड बांटे. संवाद के दौरान पीएम ने दशरथ से कहा कि आपको आपकी जमीन का हकदार बना दिया है और अब आपसे कोई भी व्यक्ति आपकी संपत्ति नहीं छीन सकेगा. दशरथ ने पीएम के प्रति करबद्ध कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि वह जमीन का मालिकाना हक पाकर बहुत खुश हैं.
प्रधानमंत्री ने डिंडौरी के किसान दशरथ सिंह से किया वर्चुअल संवाद, स्वामित्व योजना का दिया लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जिले के शहपुरा तहसील के गुरैया ग्राम पंचायत के किसान दशरथ सिंह मरावी से वर्चुअल संवाद किया. पीएम ने दशरथ सहित जिले के 20 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड बांटे.
ये भी पढ़ें-गैर उपचुनाव वाले जिलों को सीएम शिवराज ने दिया तोहफा, 318 ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, उपाध्यक्ष सुशील राय, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष टेकेश्वर साहू, दशरथ की पत्नी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. साथ ही प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के 44 गांवों सहित 6 प्रदेशों के 763 गांवों के एक लाख हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड बांटे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के 6 प्रदेशों में स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया. जिले के 20 हितग्राहियों को योजना का लाभ मिला. खेती कर जीवन यापन करने वाले दशरथ ने बताया कि उनके पुरखों के जमाने से उन्हें स्वामित्व नहीं मिल रहा था, अब पीएम से उन्हें प्रॉपर्टी कार्ड मिला है. बता दें कि स्वामित्व योजना को शुरु करने का निर्णय तो 24 अप्रैल 2020 को ही ले लिया गया था. लेकिन 11 अक्टूबर को इसकी विधिवत शुरुआत हुई. जि