एक करोड़ 18 लाख की लागत से बने छात्रावास का हुआ लोकार्पण, देखें खबर - शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी
डिंडौरी के अमरपुर में एक करोड़ अठारह लाख की लागत का छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया जिसका लोकार्पण शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी और जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति धुर्वे के ने किया.
एक करोड़ अठारह लाख की लागत का छात्रावास भवन
डिंडौरी। जिले के विधानसभा क्षेत्र के अमरपुर में 100 सीटर सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति धुर्वे के ने किया. वहीं लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति धुर्वे का नाम आमंत्रण में न होने पर और भूमि पूजन का पत्थर गायब होने पर नाराजगी भी जताई.