मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: राज्यपाल से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री को अधिकारियों ने मीटिंग में शामिल होने से रोका, समर्थकों ने किया हंगामा

प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को प्रदेश के दौरे पर पहुंचीं. वही प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी डिंडौरी में ही मौजूद थे. लेकिन इस दौरान के अजीब वाकया सामने आया. मंत्री मरकाम जब राज्यपाल से मिलने पहुंचे तो उन्हें राज्यपाल से मिलने से रोक दिया गया. जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और बिना राज्यपाल से मिले वहां से निकल गए.

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

By

Published : Mar 5, 2019, 10:05 PM IST

डिंडौरी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को डिंडौरी जिले के दौरे पर पहुंची. डिंडौरी में ही मौजूद प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम जब राज्यपाल से मिलने रेस्ट हाऊस पहुंचे तो अधिकारियों ने उन्हें राज्यपाल से मिलने नहीं दिया. जिससे नाराज होकर मंत्री मरकाम वहां से वापस चले गए, जबकि उनके सर्मथकों ने रेस्ट हाउस के बाहर हंगामा शुरु कर दिया.

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बताया कि राज्यपाल महोदया मंगलवार को डिंडौरी के दौरे पर थीं. मैं भी यही था, ऐसे में उनसे मिलने चला गया. लेकिन, जब मैं रेस्ट हाउस पहुंचा, तो मुझे राज्यपाल से मिलने के लिए रोक दिया गया. जबकि इसका कोई उचित कारण भी नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि मंत्री होने के नाते मैं राज्यपाल के साथ बैठक में शामिल होना चाहता था. लेकिन, एक मंत्री को भी बैठक में शामिल होने से रोका जाना चिंता का विषय है. वहीं जब इस मामले की जानकारी राज्यपाल को लगी, तो उन्होंने कलेक्टर सुरभि गुप्ता को फटकार लगाते हुए मंत्री को बुलाने की बात कही. जहां बाद में मंत्री मरकार की मुलाकात राज्यपाल से हुई.

पैकेज

हालांकि पहले जब मंत्री मरकाम को राज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया. तब उनके समर्थकों ने रेस्ट हाउस के बाहर हंगामा शुरु कर दिया. जिससे कुछ देर के लिए गहमागहमी की स्थिति बन गयी . गौरतलब है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल डिंडौरी में समाजसेवी संगठनों और महिला स्वसहायता समूहों की बैठक लेने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने जिले संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक करके उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details