मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: ओमकार सिंह के दौरे के समय मौजूद नहीं थे उपयंत्री, मंत्री ने कलेक्टर से की शिकायत

गृह जिले की स्थिति सुधारने डिंडौरी पहुंचे ओमकार सिंह मरकाम, दौरे के समय मौजूद नहीं थे उपयंत्री, मंत्री ने कलेक्टर से की शिकायत

ओमकार सिंह मरकाम

By

Published : Feb 6, 2019, 9:47 PM IST

डिंडौरी। वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रदेश सहित अपने गृह जिले की स्थिति सुधारने के लिए क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार मंत्री के दौरे के दौरान क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर मौजूद होते हैं. लेकिन लगता है कि आदिवासी जनजातीय कार्यमंत्री ओमकार सिंह मरकाम को लेकर प्रशासनिक अमला गंभीर नहीं है.

दरसअल मंगलवार को जनजातीय कार्यमंत्री ओमकार सिंह मरकाम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार समनापुर जनपद क्षेत्र के ग्राम कुकर्रामठ पहुंचे. गांव में मंत्री के पहुंचते ही ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर मौके पर पहुंचने लगे. कुछ ने निर्माण संबंधित शिकायत की, जिस पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने उपयंत्री को बुलवाया, लेकिन उपयंत्री नदारद मिला. वहीं उपयंत्री को सामने नहीं पाकर मंत्री ओमकार सिंह ने तत्काल फोन पर जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता को इसकी जानकारी दी.

ओमकार सिंह मरकाम

वहीं इस पूरे मामले में मंत्री ओमकार सिंह का कहना है कि जिले की लचर व्यवस्था को देखने के लिए वे गांव-गांव जाकर फील्ड का दौरा कर रहे हैं. जिसके बाद बहुत सी चीजें सामने आ रही हैं. वहीं मंत्री ओमकार ने यह भी साफ कर दिया कि जो प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी काम के प्रति लापरवाह हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details