मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले मंत्री ओमकार, कहा- जनता का निर्णय सर्वोपरि - विधानसभा चुनाव

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार पर कहा कि ये जनता का निर्णय है और जनता का निर्णय सर्वोपरि है.

minister-omkar-said-on-delhi-election-result-in-dindori
दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले मंत्री ओमकार

By

Published : Feb 11, 2020, 3:26 PM IST

डिंडौरी। दिल्ली में मंगलवार सुबह से ही विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, जिसमें चौंकाने वाले परिणाम आने की संभावना है. दिल्ली में जहां भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. वहीं सभी दलों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. दोपहर 2 बजे तक के परिणाम सामने आने पर प्रदेश के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि जनता का निर्णय सर्वोपरि है, अगर बाल कटेगा तो सामने ही गिरेगा.

दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले मंत्री ओमकार

मरकाम ने कांग्रेस का खाता नहीं खुलने के सवाल पर ईटीवी भारत को बताया कि चुनाव में जनता का जनादेश सामने आता है और लोकतंत्र का मूल अधिकार कांग्रेस ने देश को दिया है. देश को आजादी मिलने के बाद 1950 में कांग्रेस ने ही देश को संविधान दिया है, जिसमें जनता को अपने लिए बेहतर प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है.

भाजपा को शिकस्त मिलने के सवाल पर मंत्री ओमकार ने कहा कि जनता अपने अधिकार का सही उपयोग कर रही है. बहुत से राजनीतिक दल उम्मीदवारी के साथ मैदान पर उतरते हैं, पर जनता का निर्णय सर्वोपरि है, वहीं केजरीवाल सरकार बनने को लेकर कहा कि जनता का जनादेश स्पष्ट होने लगा है और जो होगा वह सामने होगा. बाल कटेगा तो सामने गिरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details