डिंडौरी। पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण करने के बाद मंत्री जी ने नगर वासियों का परेड ग्राउंड में अभिवादन किया.
जनजातीय कार्य मंत्री ने किया ध्वजारोहण, कहा- सरकार ने एक साल में 365 वचनों को किया पूरा
डिंडौरी के पुलिस परेड ग्राउंड में 71वें गणतंत्र दिवस पर जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ध्वजारोहण किया. जहां प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया.
पुलिस परेड ग्राउंड में मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया. मंत्री जी ने संदेश वाचन में सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आई थी तो उसे सरकारी खजाना खाली मिला था. वहीं प्रदेश में सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता में ढाई महीने का समय निकल गया. इन सब कठिनाइयों के बावजूद प्रदेश सरकार ने एक साल में 365 वचनों को पूरा किया है.
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन और एसपी एम एल सोलंकी मौजूद रहे. वहीं मंच पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन मौजूद रहे.