मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में महिला ने अधिकारी पर लगाये रिश्वत मांगने के आरोप - एमडीएम आंनद मौर्या पर 25 रुपए की रिश्वत का आरोप

जिलें के भोंडासाज में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे एक महिला ने अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Oct 11, 2019, 10:13 PM IST

डिंडौरी। जिले के ग्राम भोंडासाज में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक भूपेंद्र मरावी सहित अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने एमडीएम आंनद मौर्या पर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन


जिले के पिछड़े इलाके मेंहदवानी के गांव भोंडासाज में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में घुसिया गांव एक महिला कमला बाई ने एमडीएम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.महिला का आरोप है कि वह मध्यान्ह भोजन बनाती थी, लेकिन उसे 2017 से पैसों का भुगतान नहीं किया गया.जिसको लेकर उसने एमडीएम से गुहार लगाई थी. जिसके एवज में मध्यान्ह भोजन प्रभारी आंनद मौर्य ने उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

पीड़िता अभी तक 5 हजार रुपए दे चुकी है. फिर भी उसे नौकरी से निकाल दिया गया. वहीं क्षेत्रीय विधायक भूपेंद्र मरावी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए.अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details